किसान सम्मन निधि में खाता बदलें घर बैठे : जब हम सरकारी योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो हमको हमारे सभी डॉक्यूमेंट देने होते हैं इसी के साथ हम अपना बैंक खाता भी देते हैं लेकिन कुछ समय के बाद या किसी प्रकार की समस्या होने के कारण हमारा बैंक खाता बंद हो जाता है तो हम उन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते जैसे की किसान सम्मन निधि, लाडली बहन योजना या किसी प्रकार की पेंशन आदि इसी के चलते सरकार ने कुछ बदलाव किया है जिस की खाता बंद होने पर भी आपको पैसे लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ेगा और आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट चेंज कर सकते हैं यानी अगर आपका बैंक अकाउंट npci से खाता लिंक कर लेते हो तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती आपका पैसा इस बैंक अकाउंट में आ जाता है ठीक उसी प्रकार किसान सम्मन निधि में खाता बदल सकते हैं घर बैठे उसके लिए आपको npci से अपना बैंक अकाउंट को लिंक कर लेना है !
npci खाता लिंक करें : npci से अपना खाता लिंक करते हैं तो यह सारी प्रक्रिया में हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक खाते से लिंक हो जाता है किसी के साथ जब हम किसी दूसरे खाते में सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो हमको उसे खाते में npci के द्वारा कुछ खाते से आधार कार्ड लिंक करना होता है यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं
npci खाता लिंक कैसे करें : npci से खाता लिंक करने के लिए आपको npci वेबसाइट पर जाना होगा
स्टेप 1 : npci की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने मोबाइल को डेस्कटॉप साइट पर कर लेना है और आपको कंज्यूमर पर क्लिक करना है
स्टेप 2 : कंज्यूमर पर क्लिक करने के बाद Bharat Aadhar seeding enable ( base) पर क्लिक करना है
स्टेप 3 : इसके बाद मांगी गई जानकारी भरने के बाद फाइनल सब्जेक्ट पर क्लिक करना है सबमिट होने के 48 से 72 घंटे के अंदर आपका बैंक अकाउंट npci से लिंक हो जाता है अब आपका जो भी सरकारी पैसा आएगा वह इसी खाते में आया करेगा
ऐसे ही बड़ी आसानी npci से खाता लिंक कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ अपने खाते में बड़ी ही आसानी से ले
Tags
Sarkari yojana