एमएसपी क्या है(msp) : भारत के सभी राज्यों द्वारा किसान की फसल को एमएसपी (msp) खरीदारी की जाती है जिससे किसान को अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल सके पहले जो एमएसपी पर फसल पर खरीदी जाती थी उसमें गेहूं चना सरसों और धान आदि फसल थी लेकिन भारत सरकार द्वारा अब सोयाबीन की भी एमएसपी पर खरीदारी की जाएगी जिससे कि किसान अपनी सोयाबीन की फसल को भी बेचकर अच्छा से अच्छा लाभ कमा पाएंगी
एमएसपी का लाभ कैसे मिलेगा(msp) : भारत सरकार ने भले ही सोयाबीन की फसल को एमएसपी पर खरीदने की बात कहिए पर सोयाबीन को एसपी पर ना खरीदा कर मंडी द्वारा खरीदी की जाएगी जब आप अपनी सोयाबीन को मंडी मे बेचेंगे सरकार आपसे इस समय आपका बैंक का अकाउंट और आपका आधार कार्ड लिया जाएगा बिकने के कुछ समय बाद आपकी फसल की एमएसपी के अनुसार आपको कीमत दी जाएगी
सोयाबीन की एमएसपी क्या होगी (msp) : भारत सरकार सोयाबीन को एमएसपी पर₹4000 प्रति कुंतल खरीदने की बात कही गई थी लेकिन किसानों द्वारा चलाया गया आंदोलन के चलते एसपी दर में वृद्धि की गई है अब भारत सरकार सोयाबीन को 4500 से 6000 प्रति कुंतल सोयाबीन को खरीदेंगे
सोयाबीन की एसएमपी से संबंधित कुछ क्वेश्चन
- क्या मध्यप्रदेश में भी सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदा जाएगा
- एमएसपी पर सोयाबीन की कीमत क्या होगी
इस प्रकार आप अपनी सोयाबीन को एमएसपी पर अच्छी दामों में बीच सकोगे