ड्राइविंग लाइसेंस क्या है : ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। जो किसी व्यक्ति को सार्वजनिक सड़क पर एक या अधिक प्रकार के मोटर चालित वाहन - जैसे मोटरसाइकिल , कार , ट्रक या बस - चलाने के लिए ऐसे प्राधिकरण की पुष्टि करता है। यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है। जिसमें वाहन चालक की जानकारी और वाहन की जानकारी होती है।
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं :
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License)
- प्रमाणित ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License)
प्रमाणित ड्राइविंग लाइसेंस : जब आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो जाता है। इसके बाद आपको प्रमाणित ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाकर आवेदन करना होता है। प्रमाणित ड्राइविंग लाइसेंस एक स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होता है। इसमें एक्सपायर डेट और आपकी सामान्य जानकारी, ड्राइविंग स्किल की जानकारी आदि होती है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में लगने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- वाहन का rc
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कहां से करें : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीकी RTO ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा।
क्या फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है : जी हां फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह सुविधा भारत में अभी सिर्फ महिला ड्राइवरों के लिए उपलब्ध है। अगर किसी महिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करती है। तो उसे किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती। और वह ऑनलाइन बिना आरटीओ ऑफिस गए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sarathi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर आना होगा।
Step 1 : वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले ड्राइविंग या लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना राज्य सिलेक्ट कर लेना है। राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद ही आप परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपको लर्निंग लाइसेंस अप्लाई पर क्लिक करना है।
Step 2 : इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है। और ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है। तो आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी। ओटीपी डालने के बाद आपको दोबारा सबमिट पर क्लिक कर देना है। तो आपके आधार कार्ड से यह सारी जानकारी ऑटोमेटिक ले लेगा। इसके बाद मांगी गई और जानकारी आपको भर देना है। सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
Step 3 : फाइनल समिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को कॉपी करके रख लेना है। इसके बाद आपका लर्निंग लाइसेंस आने में 7 से 8 दिन का वक्त लगता है। जैसे आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाता है। तो आपके पास एक एसएमएस कर दिया जाता है। इसके बाद आप अपने लर्निंग लाइसेंस को इसी वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसको कहीं भी सरकारी डॉक्यूमेंट के रूप में लगा सकते हैं।
अगर महिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करती है। तो लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी प्रकार की ऑनलाइन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ती वह बिल्कुल फ्री में लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है।