पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आने से पहले मेरे द्वारा बताए गए आपको यह सारे काम कर लेना है अगर आप 20वी कि बिना किसी रूकावट के लेना चाहते हैं तो
जैसे कि आपको पता ही है कि किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी और किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अगले 4 महीने बाद आने वाली है इससे पहले आपको मेरे द्वारा बताए गए कामों को पूरा कर लेना है जिससे की 20वीं किस्त आने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
पीएम किसान की 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें ये काम
- Land seeding
- Aadhaar Bank Account Seeding Status
- e-KYC Status
Land seeding
अगर आप Kisan Samman Nidhi ke 20 kist लेना चाहते हैं तो आपको land seeding कर लेना चाहिए
Land seeding status कैसे चेक करें
- किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर जाएं और स्टेटस चेक करें पर क्लिक करें
- इसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर डालें अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो ऊपर रजिस्टर नंबर खोजें पर क्लिक करें
- इसके लिए आपको किसान सम्मान निधि से रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी ओटीपी डालने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाता है
- रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद जब आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाती है
जिसमें आप देख पाएंगे कि किसान सम्मान निधि की कितनी किस्त आपको अभी तक मिल चुकी है साथ ही आप land seeding status, aadhar seeding status, e kyc status आदि चेक कर पाएंगे
Land seeding कैसे करें
Land seeding करने के लिए आपको आपके पटवारी या तहसीलदार से संपर्क करना होगा उनसे आपको कहना होगा कि आपको अपनी जमीन को आधार लिंक करवाना है इसे ही लैंड सेडिग कहते हैं वह आपकी जमीन को आधार से लिंक कर देंगे अगर सब कुछ ठीक रहा तो
Aadhaar Bank Account Seeding कैसे करें
जिस बैंक अकाउंट में आप किसान सम्मन निधि का पैसा लेना चाहते हैं उसे बैंक में जाएं और बैंक मैनेजर से कहें की आपको aadhar bank account seeding करवानी है वह आपको फार्म देंगे उसे फार्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर जमा करके आ जाना है कुछ दिनों में आपकी Aadhar bank account seeding हो जाती है
किसान सम्मान निधि की e kyc कैसे करें
किसान सम्मन निधि की केवाईसी करने के लिए निम्न स्टेपों को फॉलो करना होगा
- किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर जाएं
- ई केवाईसी करने पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर डालें
- मोबाइल नंबर की ओटीपी डालें
- आधार कार्ड नंबर डालें
- आधार कार्ड की ओटीपी डालें
- और सबमिट पर क्लिक करें
इसके बाद आपकी किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी कंप्लीट हो जाती है इस प्रकार से आप खुद से किसान सम्मान निधि की केवाईसी कर पाएंगे
निष्कर्ष
इसमें अपने जाना पीएम किसान की 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर ले ये काम नहीं तो अटक जाएंगे पैसे इसमें अपने किसान सम्मान निधि की केवाईसी कैसे करें और आधार सेडिग कैसे करें,आधार बैंक सेडिग कैसे करें यह सारी बातें अपने इस लेख में जानी
Tags
Sarkari yojana