अगर आप सरकारी योजना के इच्छुक हैं तो आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि अग्निवीर भर्ती आवेदन ऑनलाइन 2025 (Agni veer Bharti online aavedan 2025) स्टार्ट हो चुके हैं इसका आवेदन 4 मार्च 2025 से लेकर 25/04/2025 तक लिया जाएगा इस बीच में आपको अग्नि वीर आवेदन ऑनलाइन 2025 कर देना है
अग्नि वीर भारती का आवेदन करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा
अग्नि वीर भर्ती में लगने वाले दस्तावेज
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आपके हस्ताक्षर की स्किन कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आपका आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- एवं अन्य दस्तावेज
अग्नि वीर भर्ती के प्रकार
1. Havildar Education
- शैक्षणिक योग्यता: 10वीं 12वीं के सभी विषयों में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना चाहिए /
- आईटीआई / साइबर में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास आउट होना चाहिए
- ऊंचाई : क्षेत्र के अनुसार
- अधिक जानकारी के लिए भर्ती सूची पढ़ें
2. Havildar Surveyor Automated Cartographer
- शैक्षणिक योग्यता : गणित के साथ बीए / बीएससी और 10वीं 12वीं उत्तीर्ण / सभी विषयों में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
- ऊंचाई : क्षेत्र के अनुसार
- अधिक जानकारी के लिए भर्ती सूची पढ़ें
3. JCO Caterin
- शैक्षणिक योग्यता : 10वीं 12वीं के सभी विषयों में न्यूनतम 50% होना चाहिए
- कुकरी / होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र।
- ऊंचाई : क्षेत्र के अनुसार
- अधिक जानकारी के लिए भर्ती सूची पढ़ें
4. Agniveer in General Duty GD, Technical, Assistant, Store Keeper, Tradesman (Men)
- शैक्षणिक योग्यता : अग्नि वीर जनरल ड्यूटी भत्ती के लिए आपको आपके सभी प्रकार के सर्टिफिकेट आपको रखना होगा जैसे की जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आठवीं दसवीं बारहवीं के मार्कशीट आदि
- अग्नि वीर असिस्टेंट एवं स्टोर कीपर के लिए 162 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए
- ट्रेडमैन के लिए 169 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए
- 1.6 मी की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में कंप्लीट करनी होगी
5. Agniveer in General Duty GD (Women Military Police)(Women)
- शैक्षणिक योग्यता : कक्षा 10 की मैट्रिक में 45 परसेंट अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 33% अंक होना चाहिए
- महिलाओं की ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट 30 सेकंड में कंप्लीट करनी होगी
- कूद 10 फुट लंबी 3 फीट ऊंची
5.Sepoy Pharma
- शैक्षणिक योग्यता : इसमें दसवीं कक्षा के सभी विषय में 55 / पर परसेंट अंक होना चाहिए
- पूर्वी उत्तर के लिए ऊंचाई 169 सेंटीमीटर
- पश्चिमी उत्तर के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर
- 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में कंप्लीट करनी होगी
- अधिक जानकारी के लिए भर्ती सूची पड़े
अग्नि वीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2025 (Agni Veer Bharti online aavedan 2025)
अग्नि वीर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकोhttps://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx वेबसाइट पर जाकर अपनी सामान्य जानकारी और 10वीं 12वीं की मार्कशीट की जानकारी भरकर आवेदन कर देना है तो आप इस प्रकार अग्नि वीर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे
निष्कर्ष
जैसे कि आपने मेरी इस पोस्ट में जाना की अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2025 ( AgniVeer Bharti online aavedan 2025) में आप ऑनलाइन घर बैठे कैसे कर सकते हैं और मैंने आपको इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट मिलती है तब भी आपको इस प्रकार की और परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं